उत्पत्ति एवं प्रशासन
म.प्र.गृह निर्माण एवम अधोसंरचना विकास मंडल का गठन म.प्र.गृह निर्माण मंडल अधिनियम 1972 के अंतर्गत हुवा था जो की 1950 के समान अधिनियम की जगह है ।
यह एक संचालक मंडल द्वारा नियंत्रित होता है, जिसमे सरकार द्वारा नियुक्त एक अध्यक्ष राज्य सरकार द्वारा नियुक्त संबंधित विभागों / राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियों के अधिकारियों, दो विधायक एवम 2 अशासकीय सदस्य शामिल है।[List of Chairman]
आयुक्त (आई.ए.एस.) मुख्य कार्यपालन अधिकारी होते है । आयुक्त के अधिनस्थ 2 अपर आयुक्त (मुख्य अभियंता), 12 उप-आयुक्त, 30 कार्यपालन यंत्री एवम 1-1 मुख्य प्रशासकीय अधिकारी, मुख्य विधि अधिकारी, मुख्य लेखा अधिकारी, मुख्य सम्पदा अधिकारी, मुख्य अंकेषण अधिकारी, मुख्य वास्तुविद एवम भू-अर्जन अधिकारी होते है ।[List of Housing Commissioners]
उप-आयुक्त के अधिनस्थ 7 वृत्त कार्यालय जो की भोपाल मे 2, एवम इन्दौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर एवम रीवा प्रत्येक मे 1 कार्यरत है ।
उप-आयुक्त(विद्युत) के अधिनस्थ 1 विद्युत वृत्त कार्यालय जो की भोपाल मे स्थित है ।
कार्यपालन यंत्री के अधीन 29 सम्भाग कार्यालय एवम सहायक यंत्री के अधीन 73 उप-सम्भाग कार्यालय कार्यरत है।
कार्यपालन यंत्री(विद्युत) के अधीन 4 सम्भाग कार्यालय भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर एवम इन्दौर मे एवम सहायक यंत्री के अधीन 8 उप-सम्भाग कार्यालय वृत्त मुख्यालय पर कार्यरत है।
सम्पत्ति अधिकारी के अधीन 4 सम्पत्ति अधिकारी कार्यालय 4 राजभोगी शहरो मे कार्यरत । 29 सम्पत्ति अधिकारी 29 सम्भाग कार्यालय मे कार्यरत है ।