Diary / Calendar 2023 Diary/Calendar 2023
प्रबंधन

उत्पत्ति एवं प्रशासन

म.प्र.गृह निर्माण एवम अधोसंरचना विकास मंडल का गठन म.प्र.गृह निर्माण मंडल अधिनियम 1972 के अंतर्गत हुवा था जो की 1950 के समान अधिनियम की जगह है ।

यह एक संचालक मंडल द्वारा नियंत्रित होता है, जिसमे सरकार द्वारा नियुक्त एक अध्यक्ष राज्य सरकार द्वारा नियुक्त संबंधित विभागों / राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियों के अधिकारियों, दो विधायक एवम 2 अशासकीय सदस्य शामिल है।[List of Chairman]

आयुक्त (आई.ए.एस.) मुख्य कार्यपालन अधिकारी होते है । आयुक्त के अधिनस्थ 2 अपर आयुक्त (मुख्य अभियंता), 12 उप-आयुक्त, 30 कार्यपालन यंत्री एवम 1-1 मुख्य प्रशासकीय अधिकारी, मुख्य विधि अधिकारी, मुख्य लेखा अधिकारी, मुख्य सम्पदा अधिकारी, मुख्य अंकेषण अधिकारी, मुख्य वास्तुविद एवम भू-अर्जन अधिकारी होते है ।[List of Housing Commissioners]


प्रशासकीय ढांचा
मुख्यालय
क्षेत्रीय कार्यालय

उप-आयुक्त के अधिनस्थ 7 वृत्त कार्यालय जो की भोपाल मे 2, एवम इन्दौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर एवम रीवा प्रत्येक मे 1 कार्यरत है ।

उप-आयुक्त(विद्युत) के अधिनस्थ 1 विद्युत वृत्त कार्यालय जो की भोपाल मे स्थित है ।

कार्यपालन यंत्री के अधीन 29 सम्भाग कार्यालय एवम सहायक यंत्री के अधीन 73 उप-सम्भाग कार्यालय कार्यरत है।

कार्यपालन यंत्री(विद्युत) के अधीन 4 सम्भाग कार्यालय भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर एवम इन्दौर मे एवम सहायक यंत्री के अधीन 8 उप-सम्भाग कार्यालय वृत्त मुख्यालय पर कार्यरत है।

सम्पत्ति अधिकारी के अधीन 4 सम्पत्ति अधिकारी कार्यालय 4 राजभोगी शहरो मे कार्यरत । 29 सम्पत्ति अधिकारी 29 सम्भाग कार्यालय मे कार्यरत है ।


संचालक मंडल

नाम पदनाम
मा. श्री आशुतोष तिवारी अध्यक्ष, म.प्र.गृह निर्माण एवम अधोसंरचना विकास मंडल
श्री भास्‍कर लाक्षाकार अपर सचिव,वित्त विभाग,म.प्र.शासन
श्री नीरज मंडलोई, (आई.ए.एस.) प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवम आवास विभाग, म.प्र.शासन
श्री संजय मस्के मुख्‍य अभियंता, लोक निर्माण विभाग,भोपाल
सुश्री संगीता सिंह संयुक्‍त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग,भोपाल
श्री अशोक पटेल संयुक्त महा प्रबंधक, आवास और शहरी विकास निगम,भोपाल
श्री प्रोफेसर चेतन वैद्य डायरेक्‍टर ,स्‍कूल ऑफ प्‍लानिंग एण्‍ड आर्किटेक्‍चर ,नई दिल्‍ली
श्री चन्द्रमौली शुक्ला, (आई.ए.एस.) सचिव एवम आयुक्त,म.प्र.गृह निर्माण एवम अधोसंरचना विकास मंडल