Diary / Calendar 2023 Diary/Calendar 2023

Latest

News

Current Running Projects

Gaurav Nagar Bhopal

Swarn Sagar Ratlam

शहरी परिदृश्य

मध्यप्रदेश भौगोलिक अर्थ से भी भारत का हृदय है । छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के बावजूद यह देश के बड़े राज्यों में से एक है। भोपाल, इन्दौर ग्वालियर, जबलपुर यहा के प्रमुख नवीनीकृत आर्थिक गतिविधियों के साथ आधुनिकता की ओर अग्रसर विकासशील तथा तेजी से बढ़ते हुए उपभोक्ता मार्केट एवं आवास और शहरी अधोसंरचना की बढ़ती हुई मांग वाले शहर है । म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल देश गृह निर्माण मंडलो में या शायद अकेला ऐसा गृह निर्माण मंडल है, जिसे अनुदान के रूपके कुछ ही से सरकार एक रूपया भी नहीं मिलता है । उसके सभी निर्माण परियोजनाये और कार्यक्रमों की से सरकार से (उसकी आन्तरिक क्राॅस-सबसिडी सहित) व्यवस्था मार्केट की स्वीकार्यता के अनुरूप प्रोजेक्ट की आर्थिक-संरचना में से ही की जाती है । इस क्षेत्र में विलक्षण संभावना को देखते हुए निजी बिल्डरों की प्रतिस्पर्धा में म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल अत्यंत सूचारू रूप से काम कर रहा है ।