-
मंडल द्वारा स्वीकृत उत्पादको की सूची
-
उपायुक्त वृत्त सागर द्वारा प्रस्तावित सागर में मंडल द्वारा विकसित की जा रही कॉलोनियों में आवश्यक विकास कार्य मंडल निधि से कराये जाने बाबत
-
प्रकोष्ठ भवन एवं व्यवसायिक संपत्ति, भाड़ाक्रय एवं बकाया भू-भाटक(लीज रेंट) में छूट देने बाबत
-
डॉ. हरिसिंह गौर नगर सागर में 61.42 एकड़ भूमि में से 9.40 एकड़ भूमि (चतुर्थ फेस) पर विकास कार्य सह भवन निर्माण योजना की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने बाबत |
-
मंडल में कार्यरत स्थायी कर्मियों को नियमित सेवा के अधिक अवसर उपलब्ध कराये जाने बाबत |
- वेबसाइट निर्माण कार्य प्रगति पर है
शहरी परिदृश्य
मध्यप्रदेश भौगोलिक अर्थ से भी अधिक भारत का हृदय है । छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के बावजूद यह देश के बड़े राज्यों में से एक है। भोपाल, इन्दौर ग्वालियर, जबलपुर यहा के प्रमुख नवीनीकृत आर्थिक गतिविधियों के साथ आधुनिकता की ओर अग्रसर विकासशील तथा तेजी से बढ़ते हुए उपभोक्ता मार्केट एवं आवास और शहरी अधोसंरचना की बढ़ती हुई मांग वाले शहर है । एम.पी.हाउसिंग बोर्ड देश के कुछ ही हाउसिंग बोर्डो में या शायद अकेला ऐसा बोर्ड है, जिसे अनुदान के रूप से सरकार से एक रूपया भी नहीं मिलता है । उसके सभी प्रोजेक्ट्स और कार्यक्रमों की (उसकी आन्तरिक क्राॅस-सबसिडी सहित) व्यवस्था मार्केट की स्वीकार्यता के अनुरूप प्रोजेक्ट की आर्थिक-संरचना में से ही की जाती है । इस क्षेत्र में विलक्षण संभावना को देखते हुए निजी बिल्डरों की प्रतिस्पर्धा में यह बोर्ड बहुत अच्छे ढंग से काम कर रह है ।